पति ने पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या की, फरार आरोपी की तलाश

सतना। नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव निवासी 35 वर्षीय अर्चना दुबे की हत्या उसके पति ने मैहर जिले के सगमनिया में कर दी।

जानकारी के अनुसार, अर्चना का विवाह लगभग 14 वर्ष पूर्व केशव प्रसाद से हुआ था। पति की नशे की लत और घरेलू कलह से परेशान होकर वह करीब चार माह पहले अपने तीन बच्चों के साथ मायके सगमनिया आ गई थी।

बीती रात अचानक पति केशव मायके पहुंचा। परिवारजनों ने उसका स्वागत किया और साथ में भोजन भी किया। इसके बाद अर्चना अपने बच्चों के साथ कमरे में चली गई, तभी केशव भी वहां पहुंचा और पहले पत्नी पर लाठी से हमला किया। शोर सुनकर अर्चना का बड़ा भाई कमरे में पहुंचा तो देखा कि केशव गर्दन पर चाकू से वार कर रहा है। रोकने की कोशिश करने पर आरोपी ने भाई पर भी हमला किया। इसी बीच छोटा भाई भी वहां पहुंचा तो आरोपी चाकू लहराते हुए मौके से भाग निकला

लहूलुहान अर्चना को दोनों भाई निजी वाहन से मैहर अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन देर रात करीब 11:30 बजे इमरजेंसी यूनिट में जांच के दौरान डॉक्टरों ने अर्चना को मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है।

 

Next Post

गांजा लेकर जा रहा युवक गिरफ्तार

Tue Sep 23 , 2025
सतना। कोतवाली मैहर पुलिस ने गांजा का अवैध कारोबार करने वाले एक व्यक्ति को गिरपु्तार किया है। रविवार की रात पकड़े गए इस आरोपी के खिलाफ कार्रवाही के बाद उसे सोमवार को अदालत में पेश कर दिया गया। निरीक्षक अनिमेष द्विवेदी के नेतृत्व में यह कार्रवाही की गई है। पुलिस […]

You May Like