नटेरन: सगड़ बांध हिनोतिया माली परियोजना से पानी मिलने के बावजूद नटेरन जनपद एवं तहसील मुख्यालय में पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं है. स्थिति यह है कि पानी की टंकी से महज 100 मीटर दूर स्थित नलों तक भी पानी नहीं पहुंच पा रहा है. बाजार मोहल्ला, खाकी वाले मंदिर क्षेत्र समेत कई वार्डों में नल सूखे पड़े हैं.परेशान ग्रामीणों ने एसडीएम अजय प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि बरसात के मौसम में भी जब पानी नहीं मिल रहा, तो गर्मियों में स्थिति और भयावह होगी.
ग्रामीणों का कहना है कि कई नलों में महीनों से पानी नहीं आया है. कुछ मोहल्लों में एक दिन छोड़कर ही पानी सप्लाई होती है, और यदि उस दिन टंकी नहीं भर पाई तो चार दिन में केवल एक बार नल चलते हैं.फिलहाल आधे नटेरन में पेयजल संकट बना हुआ है. अधिकारियों पर अतिरिक्त जिम्मेदारियों और विभागीय लापरवाही के कारण समस्या के समाधान में देरी हो रही है. जल जीवन मिशन और पंचायत विभाग एक-दूसरे पर लापरवाही का ठीकरा फोड़ रहे हैं, जबकि ग्रामीण वर्षा ऋतु में भी पानी के लिए तरस रहे हैं.
एसडीएम का आश्वासन
एसडीएम अजय प्रताप सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने पेयजल समस्या को लेकर ज्ञापन दिया है. संबंधित विभाग को निर्देशित कर शीघ्र समाधान किया जाएगा.
