बजट पर संवाद 23 जनवरी को भोपाल स्थित प्रशासन अकादमी में

भोपाल, 21 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित आऱ सी व्ही पी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी में 23 जनवरी को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिये बजट तैयारी के संबंध में ‘बजट पर संवाद’ होगा।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार बजट पर संवाद में उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा विभिन्न क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञों के साथ चर्चा कर आगामी बजट को अधिकाधिक जनोपयोगी और प्रभावशाली बनाए जाने के लिए बहुमूल्य सुझाव प्राप्त करेंगे।
वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने एवं भारत की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन इकोनॉमी बनाए जाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प को पूर्ण करने में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में कृत संकल्पित है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए और आम जनता से जुड़ी हुई विभिन्न सुविधाओं को प्रदान करने के लिए श्री देवड़ा के निर्देशन में वित्त विभाग बजट की तैयारी कर रहा है। इसमें विभिन्न क्षेत्रों जैसे बैंकिंग, ग्रामीण- विकास, जनजाति, आर्थिक एवं वाणिज्यिक, जेंडर बजट, पर्यावरण के विशेषज्ञों से सुझाव प्राप्त करने के लिये बजट पर संवाद किया जा रहा है।
राज्य सरकार द्वारा किसान, युवा, महिला वर्ग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। यह लगातार चौथा वर्ष है जब ‘बजट पर संवाद’ आयोजित किया जा रहा है। ‘बजट पर संवाद’ कार्यक्रम में बैंकिंग, अर्थशास्त्र, वित्त आयोग, उद्योग क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों जैसे कृषि, उद्यान, चिकित्सा, चार्टर्ड एकाउंटेंसी, फिल्म, में सफलता पूर्वक कार्य कर रहे हितधारकों को भी सुझाव देने के लिये आमंत्रित किया जा रहा है। आम जनता से समाचार पत्रों, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, दूरभाष (0755-2700800), ई-मेल व पत्राचार के माध्यम से उनके सुझाव प्राप्त किए जा रहे हैं। इससे विकास की राह पर निरंतर आगे बढ़ रहे मध्यप्रदेश के आगामी बजट में अपने सुझावों के माध्यम से सहभागिता निभाकर प्रदेश की प्रगति और समृद्धि में आम जनता भी अपना योगदान दे सकेगी। अभी तक हजारों की संख्या में सुझाव प्राप्त हो चुके हैं।

Next Post

रामलला प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर आज होगा कारसेवक समागम

Tue Jan 21 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर / अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर दीपोत्सव, महाआरती व कारसेवक समागम का आयोजन किया जा रहा है । पूर्व सांसद ,पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया द्वारा 22 जनवरी को सायं 5 […]

You May Like

मनोरंजन