ग्वालियर / अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर दीपोत्सव, महाआरती व कारसेवक समागम का आयोजन किया जा रहा है ।
पूर्व सांसद ,पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया द्वारा 22 जनवरी को सायं 5 बजे सेवापथ पर संतों के सानिध्य में दीपोत्सव व महाआरती का आयोजन किया गया है जिसमे सामाजिक व धार्मिक एवं राजनीतिक संगठनों के अलावा शहर के कारसेवक 1008 दीप प्रज्वलित कर ज्ञात-अज्ञात बलिदानी धर्म योद्धाओं को प्रणाम कर प्रभु श्री रामलला की महाआरती करेंगे। इस अवसर पर महाप्रसाद का वितरण भी किया जाएगा ।