जबलपुर: गोरखपुर थाना अंतर्गत रेवा कॉलोनी जोगनी माता मंदिर के पास रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजनों ने रामपुर चौकी प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए है उनका कहना है कि चौकी प्रभारी की प्रताडऩा से तंग आकर उनके बेटे ने आत्महत्या ली है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
गोरखपुर पुलिस ने बताया कि श्रीमति शंकुतला सिंह 42 वर्ष निवासी रेवा कॉलोनी जोगनी माता मंदिर के पास ने सूचना दी कि रविवार को उसका बड़ा बेटा अमन उर्फ अंकित सिंह 24 वर्ष कमरे के दरवाजा बंद करके सो रहा था उसने आकर दरवाजा खटखटाया जब बेटे ने दरवाजा नहीं खोला तो घर के बगल पड़ोसी एवं अपने बेटे अनुज को फोन करके बताया बेटा अनुज घर आकर खिडक़ी खोलकर देखा कमरे में बड़ा बेटा अमन उर्फ अंकित फांसी लगाकर लटका था।
परिजनों का आरोप है कि गोरखपुर पुलिस ने 26 सितम्बर को शिलाकुंज पहाड़ी में घेराबंदी करर प्रशंात सिंह उर्फ निक्की ठाकुर पिता संतोष सिंह ठाकुर 18 वर्ष निवासी रामपुर छापर गोरखपुर को पकड़ था जिके कब्जे से दो बम, एक चाकू जब्त किया गए गए थे। इसके बाद से आरोपी के भाई अमन को चौकी प्रभारी प्रभाकर सिंह द्वारा प्रताडि़त किया जा रहा था।जबकि यह पूरा प्रकरण झूठा बनाया गया है। बेटे को भी फंसाने की धमकी दी जा रही थी। जिसके चलते अमन ने आत्मघाती कदम उठाया है। वहीं गोरखपुर थाना प्रभारी नितिन कुमार का कहना है किआरोपी निक्की अपराधी प्रवृत्ति का है जिसके विरूद्ध हत्या के प्रयास, अवैध वसूली, घर में घुसकर मारपीट, तोडफ़ोड़, आम्र्स एक्ट एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के 9 अपराध दर्ज है। जिसे चाकू, बम के साथ पकड़ा गया था। उसके भाई ने आत्महत्या की है। परिजनोंं के आरोप झूठे है। आत्महत्या किन कारणों से की गई है इसकी जांच चल रही है।
