शिवपुरी में बारिश का कहर, 6 मौतें, सभी नदियां उफान पर

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में लगातार और तेज बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। पिछले 5 दिनों से लगातार बारिश से शिवपुरी जिले के कई गांवो में पानी भर गया है। बारिश के कारण नदी नाले उफान पर है जिससे जनहानि होने की खबरें भी मिल रही है। शिवपुरी जिले में पिछले 24 घंटे में 6 मौत होने की खबर है।

जिले के पोहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत भटनावर गांव में शनिवार को 10 वर्षीय बालक की नदी में डूबने से मौत हो गई। उसका शव एक घंटे बाद निकाला जा सका। करैरा अनुविभाग के दिनारा थाना सीमा में आने वाले छितीपुर गांव की बिलरउ नदी में एक 55 साल के अधेड़ की जल समाधि बन गई। बताया जा रहा है मृतक आज शनिवार की सुबह बिलरउ नदी के चैक डैम पर मछली पकड़ने गया था। उसका शव गांव से आधा किलोमीटर दूर नदी में मिला।

भौती थाना क्षेत्र के पारोंच नदी में शनिवार सुबह एक युवक तेज बहाव में बह गया। युवक की पहचान 40 वर्षीय अवधेश केवट के रूप में हुई है।

शिवपुरी शहर के समीप स्थित बडौदी में शुक्रवार शाम वेल्डिंग का काम करते समय 36 वर्षीय शफीक खान करंट की चपेट में आ गया। शफीक मौके पर ही बेहोश हो गया। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।पोहरी क्षेत्र के चकराना गांव निवासी 14 वर्षीय वंशिका धाकड़ की शनिवार को जिला अस्पताल में मौत हो गई।

Next Post

वैश्विक केंद्र बन रहा है भारत का फार्मा तथा चिकित्सा अनुसंधान : लोकसभा अध्यक्ष

Sat Jul 5 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 05 जुलाई (वार्ता) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने चिकित्सा क्षेत्र में नवाचार और अनुसंधान को समय की मांग बताते हुए कहा है कि भारत फार्मा और चिकित्सा अनुसंधान के वैश्विक केंद्र के रूप में उभर […]

You May Like