
बुधनी।नगर में बीती शाम रेल्वे स्टेशन परिसर में बने पार्क में विशाल अजगर निकलने की सूचना से हड़कंप मच गया. रेल्वे कर्मचारी व लोगों की भीड़ जमा हो गई.
अजगर को पकडऩे के लिए सर्प मित्र अशोक पारे को बुलाया. मौके पर पहुंचे सर्प मित्र ने पार्क में छुपे अजगर को देखा तो पता चला अजगर की लंबाई करीब 14 फिट थी जिसे काबू में करने के लिए ज्यादा लोगों की आवश्यकता थी. इस दौरान मौजूद भीड़ में से कुछ लोगों ने हिम्मत जुटाई और सर्प मित्र अशोक पारे के साथ मिलकर अजगर को पकडऩे का रेस्क्यु ऑपरेशन शुरू किया. विशाल अजगर ने लोगों को काफी छकाया कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को काबू में किया गया. सर्प मित्र द्वारा बोरी में बंद करने के दौरान अजगर बेकाबू हो गया और सर्प मित्र के हाथ में काट लिया. अजगर के हमले से सर्प मित्र जख्मी हो गए. उनके हाथ से खून निकलने लगा घायल अवस्था में भी खतरनाक बेकाबू हो चुके अजगर को बोरी में बंद करने में कामयाब हुए. इसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्होंने सिविल अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका इलाज किया गया. इस दौरान वन विभाग को सूचना दी गई. वन विभाग अमला अस्पताल पहुंचा और घायल सर्प मित्र को निजी अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टरों की निगरानी में उन्हें रखा गया. शनिवार को सुबह उनकी हालत स्थिर बताई गई थी. तो वहीं अजगर को वन विभाग के सुपुर्द किया गया. गौरतलब है कि सर्पमित्र अशोक पारे द्वारा अब तक हजारों सर्प की जिंदगी बचाई जाकर उन्हें जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया है.
