बैतूल: शाहपुर स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में छात्रों के सामूहिक विरोध के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। प्राचार्य पंकज शरण के खिलाफ निलंबन का प्रस्ताव भेजा गया है, जबकि स्टाफ नर्स सोनम हनोते और काउंसलर पूजा दुबे की सेवाएं तत्काल समाप्त कर दी गईं। साथ ही मेस ठेकेदार आलोक सिंह का अनुबंध रद्द कर दिया गया है। अब अस्थायी रूप से मेस संचालन की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंधन समिति को सौंपी गई है।
कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा कराई गई जांच में छात्रों की शिकायतें सही पाई गईं। रिपोर्ट आयुक्त को भेजने के बाद यह कार्रवाई की गई। उल्लेखनीय है कि बुधवार को करीब 500 छात्र खराब भोजन और कमजोर स्वास्थ्य सुविधाओं से नाराज होकर बैतूल कलेक्टर से मिलने पैदल निकल पड़े थे। 35 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए रवाना हुए छात्र बरेठा तक पहुंच गए थे।
स्थिति बिगड़ने से पहले ही कलेक्टर सूर्यवंशी मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाकर सुरक्षित बसों से हॉस्टल वापस भेजा। इस दौरान केंद्रीय जनजातीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके भी मौजूद रहे और दोनों ने करीब डेढ़ घंटे तक विद्यार्थियों से बातचीत कर समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया।प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि विद्यालय में भोजन व स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को सुधारना प्राथमिकता होगी और छात्रों की मांगों पर जल्द ही ठोस कदम उठाए जाएंगे।
