
बुरहानपुर। बुरहानपुर में इंदौर.इच्छापुर हाईवे पर रविवार को बोलती पहाड़ी और नेपा फाटे के बीच आयशर और ट्राले की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में आयशर चालक सुशील शर्मा 38 गंभीर रूप से घायल हो गएए जबकि उनके साथी को मामूली चोट आई है। सुशील शर्मा ग्वालियर के डबरा गांव निवासी हैं। दुर्घटना में उनके हाथ.पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में अंदरूनी चोट आई हैं। आयशर का नंबर आरजे11जीसी 2829 है। हादसा तब हुआ जब बुरहानपुर से खंडवा की ओर जा रहा ट्राला ओवरटेक करने के दौरान बेकाबू होकर सामने से आ रहे आयशर से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आयशर चालक वाहन में फंस गया। 100 डायल आरक्षक रामलाल चौहान, पायलेट भावेश बोदडे और स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर लगभग 20 मिनट की मशक्कत के बाद चालक को वाहन से बाहर निकाला। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच में जुट गई है।
