न्यू चंडीगढ़, 19 सितंबर (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम पर भारत के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए मैच का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
यह जुर्माना एमिरेट्स आईसीसी इंटरनेशनल पैनल ऑफ मैच रेफरी की जी.एस. लक्ष्मी द्वारा लगाया गया। मंगलवार को खेले गये दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित समय से दो ओवर कम फेंके थे। मैदानी अंपायर वृंदा राठी और जननी नारायणन, तीसरे अंपायर लॉरेन एजेनबैग और चौथे अंपायर गायत्री वेणुगोपालन ने ऑस्ट्रेलियाई टीम पर धीमे ओवर रेट का आरोप लगाया था।
खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, जो न्यूनतम ओवर-रेट संबंधित अपराध के लिए खिलाड़ियों पर निर्धारित समय में गेंदबाजी न करने पर प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाये जाने का प्रावधान है।
ऑस्ट्रेलिया कप्तान एलिसा हीली ने अपराध और प्रस्तावित दंड स्वीकार कर लिया, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी।
