मैक्सिको का उपयोग डिपोर्टेशन हब के रुप में करने की अनुमति देंगे-शीनबाम

वाशिंगटन 04 जनवरी (वार्ता) मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने हाल ही में एक बड़ा और अप्रत्याशित फैसला लेते हुए यह घोषणा की है कि वह अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को मैक्सिको का उपयोग एक “डिपोर्टेशन हब” के रूप में करने की अनुमति देंगी।

इस हब का इस्तेमाल केवल मैक्सिकन प्रवासियों के लिए नहीं बल्कि अन्य देशों से आए गैर-मैक्सिकन प्रवासियों को भी निर्वासित करने के लिए किया जाएगा।

मैक्सिको की राष्ट्रपति ने अचानक अपने पहले के रुख को बदलते हुए एक बयान में कहा ‘हम उन्हें यहां स्वीकार करेंगे। हम उन्हें सही तरीके से स्वीकार करेंगे और हमारे पास एक योजना है।’

यह बयान मैक्सिको और अमेरिका के बीच आव्रजन और निर्वासन के मुद्दे पर एक महत्वपूर्ण बदलाव को दर्शाता है।

बयान में कहा गया, “असल में मैक्सिको पर ड्रग कार्टेल का नियंत्रण है। जैसे-जैसे राष्ट्रपति शपथ ग्रहण समारोह करीब आ रहा है दुनियाभर के नेताओं का झुकाव बढ़ता दिखाई देगा।”

इससे पहले उन्होंने शुरुआत में यह स्पष्ट कर दिया था कि मैक्सिको निर्वासित अवैध प्रवासियों को स्वीकार नहीं करेगा। यह घोषणा अमेरिका से मैक्सिको लौटाए जा रहे अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर थी।

Next Post

फैक्ट्री में भीषण विस्फोट,एक की मौत, छह झुलसे

Sat Jan 4 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email यदाद्रि भुवनगिरी, 04 जनवरी (वार्ता) तेलंगाना के यदाद्रि भुवनगिरी जिले के पेड्डा कंडुकुर गांव में स्थित प्रीमियर एक्सप्लोसिव इंडस्ट्रीज में शनिवार सुबह भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई और छह अन्य झुलस […]

You May Like

मनोरंजन