लंदन, 15 फरवरी (वार्ता) इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट अगले सप्ताह पाकिस्तान में शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए फिट हो गए हैं।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को अहमदाबाद में तीसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत से मिली करारी हार के दौरान डकेट की कमर के बायें हिस्से में समस्या थी, लेकिन स्कैन से 30 वर्षीय खिलाड़ी की चोट पूरी तरह से ठीक हो गई है।
इंग्लैंड मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात से पाकिस्तान की यात्रा करेगा और 22 फरवरी को लाहौर में अपने शुरुआती ग्रुप गेम में ऑस्ट्रेलिया से खेलेगा। इंग्लैंड अपने ग्रुप मैचों में दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान से भी खेलेगा।
ब्रेंडन मैकुलम की टीम भारत से वनडे सीरीज में 3-0 से हार के बाद टूर्नामेंट में उतर रही है।