यदाद्रि भुवनगिरी, 04 जनवरी (वार्ता) तेलंगाना के यदाद्रि भुवनगिरी जिले के पेड्डा कंडुकुर गांव में स्थित प्रीमियर एक्सप्लोसिव इंडस्ट्रीज में शनिवार सुबह भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई और छह अन्य झुलस गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलते ही उनकी टीम मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। फैक्ट्री प्रबंधन ने आपातकालीन सायरन बजाया, जिससे कर्मचारी घबराकर बाहर निकल गये। कर्मचारियों में से छह कर्मचारी आग में झुलस गये। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक व्यक्ति को हैदराबाद के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।
मृतक बचन्नापेट गांव के एम कनकैया है।
पीड़ितों के परिवार के सदस्य फैक्ट्री में एकत्र हुए और घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की। विस्फोट का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
इस घटना से संबंधित मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।