इंदौर-सांवेर रोड पर बाणेश्वरी लिखी बस ने एक परिवार के चार लोगों को रौंदा, मौत

इंदौर। बुधवार और गुरुवार की रात इंदौर से सांवेर रोड पर एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार एक परिवार को कुचल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस चालक मोबाइल पर बात कर रहा था और इसी लापरवाही के कारण उसने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में महेंद्र सोलंकी, उनकी पत्नी जयश्री और 16 वर्षीय बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनका 14 वर्षीय बेटा तेजस गंभीर रूप से घायल था, जिसे अरविंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन शुक्रवार को उसने भी दम तोड़ दिया। इस तरह एक ही परिवार के चार लोगों की जान चली गई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस बस ने यह हादसा किया, उस पर बाणेश्वरी लिखा हुआ था और वह भाजपा विधायक गोलू शुक्ला से जुड़ी बताई जा रही है। इस खुलासे के बाद लोगों में आक्रोश और बढ़ गया। भीड़ ने मौके पर हंगामा कर बस चालक की गिरफ्तारी और विधायक की जवाबदेही की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और चालक को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ हत्या की धारा 302, लापरवाही से वाहन चलाने की धारा 279, और अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है। यह मामला सांवेर थाना क्षेत्र में दर्ज किया गया है। पुलिस ने चालक की गिरफ्तारी के बाद मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

Next Post

एचडीएफसी लाइफ ने अपग्रेड के साथ पेश किया तीन सप्ताह का कोर्स

Thu Sep 18 , 2025
नयी दिल्ली, 18 सितंबर (वार्ता) जीवन बीमा कंपनी एचडीएफसी लाइफ ने वैश्विक स्किलिंग कंपनी अपग्रेड के साथ साझेदारी में तीन सप्ताह का एक ऑनलाइन कोर्स शुरू करने की घोषणा की है, जो इस क्षेत्र में करियर के लिए युवाओं को तैयार करेगा। एचडीएफसी लाइफ ने गुरुवार को बताया कि ‘इनश्योरेंस […]

You May Like