इंदौर: बुधवार रात से लापता हुए 8 वर्षीय राजवीर मालवीय का शव गुरुवार सुबह बरामद हो गया। मायाखेड़ी क्षेत्र के ओमेक्स सिटी के पास बुधवार देर रात तेज बारिश के बीच वह नाले के तेज बहाव में बह गया था। अंधेरा और पानी का जोर होने के कारण रातभर उसकी तलाश संभव नहीं हो सकी।
गुरुवार सुबह लसूड़िया थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने सर्चिंग अभियान शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद राजवीर का शव कुछ दूरी पर बने पुल में फंसा हुआ मिला। राजवीर के अचानक लापता होने से रातभर परिजन और मोहल्ले के लोग दहशत में थे, लेकिन सुबह उसकी मौत की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में गमगीन माहौल छा गया।
