शैक्षणिक संस्थाओं के 100 गज दायरे में तंबाकू बिक्री पर कार्यवाही

नारायणगंज :जिले में शैक्षणिक संस्थानों के आसपास तंबाकू आधारित नशे की रोकथाम के लिए पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया है। छात्रों के स्वास्थ्य और भविष्य को सुरक्षित रखने की दिशा में सोमवार सुबह से ही मंडला पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही की। अभियान के तहत तंबाकू युक्त गुटका, सिगरेट, बीड़ी आदि बेचने वाले दुकानों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है, ताकि छात्रों को नशे की सामग्री सुलभ रूप से उपलब्ध न हो सके।

अभियान के प्रथम दिन थाना टिकरिया पुलिस ने शैक्षणिक संस्थाओं के 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पाद बेचते पाए गए 9 दुकानदारों पर सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (COTPA) 2003 के तहत चालानी कार्रवाई की। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।अधिकारियों ने आमजन से अपील की है कि नशा मुक्ति की दिशा में सहयोग करें और शैक्षणिक परिसरों के आसपास तंबाकू उत्पादों की बिक्री रोकने में पुलिस का साथ दें, ताकि छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य सुरक्षित रखा जा सके और उन्हें नशे की गिरफ्त से दूर रखा जा सके।

Next Post

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का विलायतकला और जुहला बायपास पर जोरदार स्वागत

Thu Sep 18 , 2025
कटनी:मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी आज जिले के दौरे पर है। वे बहोरीबंद में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। उनके कटनी नगर आगमन पर जिला शहर अध्यक्ष अमित शुक्ला के नेतृत्व में कांग्रेसजनो और साथियों ने जुहला बाईपास पर ढोल धमाकों और जोरदार आतिशबाजी के बीच […]

You May Like