हॉस्टल में रहस्य बनी छात्रा की आत्महत्या, पुलिस वार्डन और छात्राओं से जानेगी राज़

सीहोर।शासकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय की छात्रा द्वारा हॉस्टल के अपने कमरे में फांसी लगाने के मामले में पुलिस अन्य छात्राओं व वार्डन सहित कॉलेज के जिम्मेदारों के बयान दर्ज करेगी. गुरूवार की रात शासकीय महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज में अध्ययनरत प्रथम वर्ष की छात्रा रक्षा नायक ने कॉलेज के हॉस्टल स्थित अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. बताया जाता है कि इस मामले में कॉलेज प्रबंधन ने छात्रा के परिजनों को फांसी लगाने की जानकारी न देते हुए उसके बीमार होने व अस्पताल में भर्ती कराने की बात कही थी.

अगले दिन शुक्रवार को छात्रा के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन शव को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे और कॉलेज प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. उनका कहना है कि छात्रा अकेली थी और छात्रावास की वार्डन भी उस समय छात्रावास में मौजूद नहीं थी, जिन्हें वहां मौजूद रहना था. जब किसी का फोन आया और छात्रा को बुलाने के लिए एक अन्य छात्रा रूम में गई तब मालूम चला कि छात्रा फांसी के फंदे पर लटकी हुई है.

Next Post

युवक को लड़की कहने पर बढ़ा विवाद, आपस में भिड़े

Sun May 4 , 2025
श्यामपुर. ढाबे पर खाना खाते हुए बातचीत के दौरान युवक को लड़की कहने की बात पर युवकों में आपस में विवाद हो गया. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. प्रणय सोनी आत्मज राजेश सोनी ने रिपोर्ट कराई कि वह और संजू राजपूत, मनोज भाटी व वरूण राजपूत […]

You May Like