पहले दिन तेरह स्थानों पर लगेंगे रक्तदान शिविर, नोडल अधिकारी नियुक्त

जबलपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन 17 सितंबर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक चलाये जाने वाले सेवा पखवाड़ा के पहले दिन जिले में 13 स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

सेवा पखवाड़ा के तहत 17 सितंबर को रक्तदान शिविर सदर स्थित सेंट अलायसियस कॉलेज, सिविल लाइन स्थित महाकौशल कॉलेज, कटंगी रोड के समीप स्थित श्री राम इंजियनियरिंग कॉलेज, सिविक सेंटर स्थित गुजराती मंडल, तिलवारा रोड स्थित ज्ञान गंगा इंजियनियरिंग कॉलेज, जिला चिकित्सालय (विक्टोरिया अस्पताल), सिविल हॉस्पिटल पाटन, सिविल अस्पताल सिहोरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पनागर, शहपुरा, बरगी, कुंडम एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली में लगाये जायेंगे।

कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने समाजिक एवं स्वैच्छिक संगठनों के सहयोग से आयोजित किये जा रहे इन रक्तदान शिविरों में नागरिकों खासतौर पर युवाओं से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। उन्होंने शिविरों के सफल आयोजन एवं सुचारू संचालन के लिये नोडल अधिकारियों की नियुक्‍ति‍ की है।

Next Post

3 हजार मीट्रिक टन डीएपी की लग सकती है रैक

Tue Sep 16 , 2025
जबलपुर: किसानों की आवश्यकता के अनुरूप समितियों और निजी विक्रेताओं के यहां भी उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण किया गया है। इसके साथ ही जिले को यूरिया और डीएपी की रैक लगातार प्राप्त हो रही हैं। उप संचालक कृषि डॉ एस के निगम ने बताया कि आज 16 सितम्‍बर को भी […]

You May Like