3 हजार मीट्रिक टन डीएपी की लग सकती है रैक

जबलपुर: किसानों की आवश्यकता के अनुरूप समितियों और निजी विक्रेताओं के यहां भी उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण किया गया है। इसके साथ ही जिले को यूरिया और डीएपी की रैक लगातार प्राप्त हो रही हैं। उप संचालक कृषि डॉ एस के निगम ने बताया कि आज 16 सितम्‍बर को भी कछपुरा रैक पाइंट पर इफको की 3 हजार 100 मीट्रिक टन डीएपी की रैक लगने की संभावना है। इससे भी जिले को डीएपी प्रदाय की जायेगी।

उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले के किसानों इस वर्ष अभी तक 49 हजार 792 मीट्रिक टन यूरिया, 17 हजार 756 मीट्रिक टन डीएपी एवं 8 हजार 765 मीट्रिक टन एनपीके का वितरण किया जा चुका है। डॉ निगम के अनुसार वर्तमान में 27 हजार 329 मीट्रिक टन उर्वरक जिले में उपलब्ध है। इसमें 5 हजार 965 मीट्रिक टन यूरिया, 5 हजार 496 मीट्रिक टन डीएपी, 1 हजार 400 मीट्रिक टन एमओपी, 4 हजार 256 मीट्रिक टन एनपीके एवं 10 हजार 212 मीट्रिक टन एसएसपी शामिल है।

उप संचालक कृषि ने बताया कि विपणन संघ तथा सहकारी समितियों में भी 1 हजार 660 मीट्रिक टन यूरिया,1 हजार 962 मीट्रिक टन डीएपी एवं 865 मीट्रिक टन एनपीके रखा है। इसके साथ ही निजी उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों में 1 हजार 518 मीट्रिक टन यूरिया, 2 हजार 658 मीट्रिक टन डीएपी एवं 2 हजार 615 मीट्रिक टन एनपीके उर्वरक उपलब्ध है।

Next Post

32 केंद्र स्थापित,10 अक्टूबर तक चलेगी प्रक्रिया, धान खरीदी के लिए पंजीयन शुरू

Tue Sep 16 , 2025
जबलपुर: जिले में धान उपार्जन के लिए किसानों के पंजीयन की प्रक्रिया 15 सितंबर से शुरू हो गई है। समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिये किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये 32 केंद्र स्थापित किये गये हैं। पंजीयन केंद्रों का निर्धारण जिला उपार्जन समिति की बैठक में […]

You May Like