असली क्षमा वही, जो वैर-विरोध मिटाए

भोपाल: विद्याप्रमाण गुरुकुलम् में मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में वृहद क्षमावाणी महापर्व धूमधाम से मनाया गया। प्रातःकालीन आहार चर्या एवं संतों का भव्य स्वागत हुआ। मुनि श्री ने क्षमा के विभिन्न आयामों—आंतरिक, व्यवहारिक, औपचारिक और आध्यात्मिक—पर प्रकाश डालते हुए कहा कि क्षमावाणी का संदेश सार्वभौमिक बनाना होगा।

मंच पर मुनि श्री विशोक सागर, विनंदसागर सहित आर्यिका विज्ञाश्री एवं सृष्टिभूषण माताजी ससंघ भी विराजमान रहे। विधायक रामेश्वर शर्मा और महापौर मालती राय ने समाज से क्षमायाचना की। गुरुकुलम् के छात्रों ने गाजे-बाजे के साथ संतों की अगवानी की। कार्यक्रम में जैन समाज, 82 जिनालयों के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अभय आदित्य ने किया तथा आभार महामंत्री अनुभव सराफ ने व्यक्त किया।

Next Post

वसूली के आरोप में क्राइम ब्रांच के 4 आरक्षक निलंबित

Mon Sep 15 , 2025
भोपाल: क्राइम ब्रांच में पदस्थ चार आरक्षकों को वसूली के आरोपों में निलंबित कर दिया गया है। इनमें आरक्षक शैलेंद्र रावत, सुशील सिंह, आलोक मिश्रा और सतेंद्र सोनी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार बागसेवनिया क्षेत्र में दो लाख रुपये वसूलने और धमकाने की शिकायत डीजीपी तक पहुंची थी। जिसके बाद […]

You May Like