
देवसर। सीधी-सिंगरौली एनएच 39 के देवसर बाजार की सड़क पर दुकानदारों ने फुटपाथ को भी कब्जे में कर लिया है। सांसद एवं कलेक्टर के कड़े निर्देश के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटा है।
दरअसल सीधी-सिंगरौली एनएच 39 के देवसर बाजार की सड़के लगातार अतिक्रमण के कारण सिकुड़ रही हैं। आलम यह है कि देवसर बाजार करीब एक किलोमीटर सड़क के दोनों ओर के करीब आधी सड़क को स्थानीय व्यापारियों ने अपने कब्जे में कर लिया है। वही दूसरी ओर वाहन भी अव्यवस्थित रूप से ही सड़क पर खड़े कर दिये जाने के कारण आवागमन प्रभावित हो रहा है। जिससे रोजाना जाम लग रहा है। जबकि अतिक्रमण हटाने के लिए कलेक्टर का सख्त निर्देश है। इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन देवसर बाजार का अतिक्रमण हटा नही पा रहा है। ऐसे में बाजार में सड़क हादसे भी आये दिन हो रहे हैं।
