
ब्यावरा/सुठालिया।कांग्रेस पार्टी के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष प्रियवृत सिंह रविवार को सुठालिया एवं ब्यावरा पहुंचे जहां उनका कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ आत्मीय स्वागत किया.
पहले श्री सिंह सुठालिया पहुंचे रास्ते में भी उनका कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया. सुठालिया पहुंचने पर ढोल-ढमाके, आतिशबाजी से स्वागत किया गया. इसी तरह ब्यावरा आगमन पर पुराना बस स्टेण्ड सहित अनेक स्थानों पर मंच सजाकर स्वागत किया. आतिशबाजी, ढोल-ढमाके के साथ पुष्पवर्षा से कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष के नगर आगमन पर शानदार स्वागत किया. इस दौरान इंका नेता, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद रहे. तीर्थदर्शन यात्रा में प्रतिष्ठित लोगों के नाम सुठालिया में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि आर्थिक रुप से कमजोर परिवार के सदस्य निःशुल्क रुप से तीर्थदर्शन कर सके इस उद्देश्य से मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना चलाई है किंतु इसका लाभ पात्र लोगों का न मिलते हुए पैसे वाले प्रतिष्ठित और सक्षम लोग इसका लाभ ले रहे है. उन्होंने कहा कि जिस उद्देश्य से योजना बनाई उसका लाभ पात्र लोगों को नहीं मिल रहा है. खिलचीपुर क्षेत्र सहित जिले भर में हाल में माँ कामख्या देवी धाम जाने वाले जिन यात्रियों की सूची जारी की है उनमें कई प्रतिष्ठित एवं सक्षम परिवार के सदस्य शामिल है. श्री सिंह ने कहा कि यह विडंबना की बात है कि जिन लोगों के लिए योजना चलाई जा रही है वही इसके लाभ से वंचित है.
