महाकाल मंदिर का श्रावण महोत्सव 12 जुलाई से शुरू होगा, 18 प्रस्तुतियां

उज्जैन। महाकाल मंदिर प्रबंध समिति का श्रावण उत्सव इस बार 4 शनिवार व 1 रविवार को होगा। 20 वें अखिल भारतीय आयोजन की तैयारी में मंदिर समिति जुटी हुई है। 12 जुलाई शनिवार से यह प्रारंभ होगा व अंतिम प्रस्तुति 17 अगस्त रविवार को होगी। इस दौरान कुल 18 कलाकार इसमें प्रस्तुति देने के लिए उज्जैन में उमड़ेंगे। समिति ने इसके लिए कालाकरों से आवेदन बुलवाए थे। करीब 250 कलाकारों में से इन प्रस्तुतियों के लिए कई राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय कलाकारों के साथ स्थानीय प्रतिभाओं का चयन किया गया है। सभी प्रस्तुतियां शाम 7 बजे से प्रारंभ होगी। संपूर्ण आयोजन महाकाल लोक के पास स्थित त्रिवेणी कला एवं पुरातत्व संग्रहालय के मंच पर होगा।

Next Post

मध्य प्रदेश लीग: रीवा जैगुआर्स को आखिरी गेंद पर मिली जीत

Sat Jun 14 , 2025
ग्वालियर 14 जून (वार्ता) सरांश सुराना के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत रीवा जैगुआर्स ने मध्य प्रदेश लीग के चौथे मुकाबले में शनिवार को ग्वालियर चीता को छह रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। रीवा ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। […]

You May Like