भोपाल: बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय में आतंकवाद की भेंट चढ़े निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर विश्वविद्यालय के सभी अधिकारियों, शिक्षकों, और कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के साथ ही कार्यकारिणी सदस्यों ने अपनी बात रखी.
सभी का इस पर कहना है कि पहलगाम जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष हिंदुस्तानियों को जान से मारा गया. यह बहुत ही दर्दनाक हादसा है. कर्मचारियों ने कहा कि भारत सरकार द्वारा आतंकवाद के खिलाफ जो निर्णय लिए जा रहे हैं. वह बहुत ही अच्छे हैं. आतंकवाद के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जान की मांग लोगों ने की
