राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रियों को जेखिम वाले क्षेत्रों की मोबइल पर मिलेगी अग्रिम सूचना

नयी दिल्ली, 02 दिसम्बर (वार्ता) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण(एनएचएआई) ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर दूरसंचार-आधारित सुरक्षा चेतावनी प्रणाली शुरू करने के लिए रिलायंस जियो के साथ समझौता किया है जिसके तहत दुर्घटना संभावित, आवारा पशुओं तथा कोहरा प्रभावित क्षेत्रों और आपातकालीन मोड़ जैसे जोखिम वाले स्थानों के बारे में यात्रियों को मोबाइल पर अग्रिम चेतावनी दी जा सकेगी।

प्राधिकरण का कहना है कि इस पहल से राष्ट्रीय राजमार्ग उपयोगकर्ताओं को समय पर सूचना मिलने से सड़क सुरक्षा को मज़बूत करना है और इससे चालक सावधान होकर वाहन चलाएगा। इसके तहत राजमार्ग उपयोगकर्ताओं को एसएमएस, व्हाट्सएप और उच्च-प्राथमिकता वाली कॉल के माध्यम से अलर्ट किया जा सकेगा। इस प्रणाली को चरणबद्ध तरीके से प्राधिकरण के डिजिटल प्लेटफॉर्म, जिसमें ‘राजमार्गयात्रा’ मोबाइल एप्लिकेशन और आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 1033 शामिल हैं, के साथ एकीकृत किया जाएगा। यह स्वचालित प्रणाली राष्ट्रीय राजमार्गों पर या उसके आस-पास सभी जियो मोबाइल उपयोगकर्ताओं के लिए काम करेगी।

प्राधिकरण के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने कहा कि यह पहल यात्रियों को समय पर और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है जिससे वे सुरक्षित ड्राइविंग के तरीके अपना सकेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि यह पहल राष्ट्रीय राजमार्ग पर तकनीक-सक्षम सड़क सुरक्षा प्रबंधन में एक नया मानक स्थापित करेगी।

रिलायंस जियो के अध्यक्ष ज्योतिंद्र ठाकर ने कहा कि यह पहल जियो के दूरसंचार नेटवर्क की पहुंच का उपयोग करके बड़े पैमाने पर समय पर सुरक्षा अलर्ट प्रदान करती है, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा अधिक सुरक्षित और अधिक सूचित हो जाती है।

Next Post

ट्रेनों में चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार

Tue Dec 2 , 2025
नयी दिल्ली, 02 दिसंबर (वार्ता) दिल्ली पुलिस ने ट्रेनों में चोरी करने वाले अंतरर्राज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन लोगों पर लंबी दूरी की ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों से सोना, नकदी और कीमती […]

You May Like