ब्राह्मण सामूहिक विवाह कार्यालय का ढोली बुआ महाराज ने उदघाटन किया
ग्वालियर: सकल ब्राह्मण महासमिति के तत्वाधान में आज मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ श्री सच्चिदानंद ढोली बुआ महाराज के मुख्य आतिथ्य में तथा सकल ब्राह्मण महासमिति के अध्यक्ष प्रकाश नारायण शर्मा की अध्यक्षता में मुख्य आचार्यत्व पंडित ब्रह्म दत्त पाण्डेय शास्त्री ने मां सरस्वती पूजन एवं भगवान श्री परशुराम जी का पूजन कराकर बसंतोत्सव मनाया गया।अतिथियों ने विद्या की देवी सरस्वती एवं परशुराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर 29 अप्रैल को ब्राह्मण स्वामी विवाह सम्मेलन के प्रधान कार्यालय का शुभारंभ किया। सर्व प्रथम सरस्वती वंदना श्रीमती संगीता शर्मा ने गायन किया।
कार्यक्रम की रूपरेखा संस्थापक डॉक्टर जयवीर भारद्वाज ने प्रस्तुत करते हुए बसंत पंचमी पर भौजशाला धार में मां सरस्वती देवी की प्रतिमा ब्रिटेन से वापस लाने की मांग की ।संचालन कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती शशि शर्मा एवं महिला अध्यक्षा- श्रीमती बीना भारद्वाज ने किया।मुख्य अतिथी ढोली बुआ महाराज ने कहा कि सरस्वती देवी अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाली देवी है ब्राह्मणों की प्रथम पूजनीय देवी सरस्वती हैं ब्राह्मण विश्व को ज्ञान देता है ,ज्ञान की देवी सरस्वती जी हैं । प्रकृति भाव में प्रसन्नता के वसंत का भाव होने पर बसंतोत्सव मनाया जाता है। विद्या की देवी सरस्वती जी की स्तुति का भजन गायन के साथ प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर सकल ब्राह्मण महासमिति के आजीवन सदस्य एवं पदाधिकारीयों ने संकल्प लिया कि मंगलवार 18 फरवरी से को ब्राह्मण बुजुर्ग महोत्सव श्री सनातन धर्म मंदिर, अचलेश्वर रोड , पर मनाया जाएगा जिसमें ब्राह्मण बुजुर्गों का कर्म योगी सम्मान समारोह तथा श्री सुंदरकांड व्याख्यान कथा पंडित अंकित शर्मा के मुखारविंद से तथा बुजुर्गों का सेवा भाव , भजनों का आयोजन,
अपने बीच में का सुख – दुःख स्मरण श्रवण हो सके।ब्राह्मण बुर्जुग महोत्सव का मुख्य संयोजक ब्रह्म दत्त पांडे शास्त्री, श्याम बाबू शर्मा,योगेंद्र दीक्षित, श्रीमती मीनू द्विवेदी ,श्रीमती आशा त्रिपाठी को दिया गया।
कार्यक्रम में श्रीमती बीना भारद्वाज ,सुधा दीक्षित ,अंजू दीक्षित, शशि शर्मा नीतू शर्मा, अनीता दीक्षित संगीता शर्मा माया शर्मा राधा शर्मा माया दीक्षित राधा शर्मा शशि गोस्वामी रेखा चतुर्वेदी मीनू द्विवेदी किरण मिश्रा शशि गोस्वामी श्याम बाबू शर्मा, रवीन्द्र नाथ नायक, हेमंत एडिशन शर्मा ,कौशल किशोर शर्मा मुनेंद्र शर्मा गोपाल शर्मा मनोज त्रिपाठी योगेंद्र दीक्षित,योगेश पचौरी, देवेंद्र कुमार पाठक ब्रह्म दत्त पांडे सहित बड़ी संख्या में भाग लिया।कार्यक्रम का आभार श्रीमती नीतू शर्मा अनीता दीक्षित ने माना । पांच सौ से अधिक धर्म प्रेमियों को केसरिया भात का प्रसाद विद्युत किया गया।