नवभारत न्यूज
रीवा, 21 फरवरी, मध्य प्रदेश चिकित्सा महासंघ के आवाहन पर अपनी विभिन्न मांगो को लेकर रीवा में चिकित्सको ने काली पट्टी बांध कर विरोध जताया. प्रशासनिक उदासीनता को लेकर यह विरोध रहा है. स्वीकृत मांगो को लागू नही किया जा रहा है. जिसको लेकर सभी डाक्टरो ने विरोध जताया है.
संजय गांधी अस्पताल के डाक्टरो ने पहले दिन काली पट्टी बांध कर विरोध करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारी तय समय सीमा निकल जाने के पश्चात भी न तो हाईकोर्ट के निर्देशो का पालन कर उच्च स्तरीय समिति का पुर्नगठन कर रहे है और न ही पिछली उच्च स्तरीय समिति के निर्णय के बाद मंत्री परिषद की बैठक में पारित विषयों के 17 महीने निकल जाने के बाद भी कैबिनेट के आदेशो का पालन कर विभागीय आदेश निकाल कर क्रियान्वयन कर रहे है. इसके अलावा कोलकाता में हुई घटना के बाद भी महिला चिकित्सको के सुरक्षा के लिये सुप्रीम कोर्ट और नेशनल टास्क फोर्स के दिशा निर्देशो को लागू नही किया जा रहा है. दूसरे दिन शुक्रवार को अमानक दवाईयों की सांकेतिक होली जलाई जायेगी. प्रदेश व्यापी विरोध के दौरान डाक्टरो ने काली पट्टी बांध कर काम किया और चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की है. मेडिकल कालेज के सभी उाक्टर एवं जूनियर डाक्टर भी शामिल है. आन्दोलन के अगले चरण में प्रदेश व्यापी सामूहिक उपवास के साथ एक घंटे का प्रदर्शन किया जायेगा. इस दौरान डा0 मनोज इंदुलकर, डा0 रमा विलास दुबे सहित डाक्टर शामिल रहे.