
उज्जैन, 01 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की विदेश यात्रा को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि श्री गांधी दिवगंत श्री मनमोहन सिंह को अपना गुरु बताते हैं, वे अगर स्वर्गीय सिंह के अस्थि विसर्जन में शामिल होते तो उनका गौरव बढ़ता।
डॉ यादव ने कल रात संवाददाताओं से कहा कि दो दिन पहले श्री गांधी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए कह रहे थे कि उनके स्मारक के लिए जगह तय होनी चाहिए। पर कांग्रेस ने अपने ही पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय पी वी नरसिम्हा राव की अंत्येष्टि में क्या भूमिका निभाई थी, ये भी कांग्रेस बताए। राहुल गांधी अगर स्वर्गीय मनमोहन सिंह के अस्थि विसर्जन में शामिल होते तो उनका भी गौरव बढ़ता। उन्होंने स्वर्गीय मनमोहन सिंह को अपना गुरु बताया, तो गुरु का शिष्य कैसा है, जो गुरु को ही भूल रहा है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के आगामी 25 जनवरी को डॉ भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली इंदौर जिले के महू आने के कार्यक्रम पर हमला बोलते हुए डॉ यादव ने कहा कि डॉ अंबेडकर के जीवन में अगर सबसे ज्यादा कष्ट किसी पार्टी की वजह से आए तो राहुल गांधी और कांग्रेस परिवार के माध्यम से आए। राहुल गांधी के परिवार ने डॉ अंबेडकर को जितने कष्ट दिए, उतने किसी ने नहीं दिए। धारा 370 को लेकर उन्होंने जो कहा, किसी ने नहीं सुनी। उन्होंने भारत के बंटवारे का भी विरोध किया। वे चुनाव लड़े तो कांग्रेस ने उन्हें हरवाने में भूमिका निभाई।
उन्होंने कहा कि अब राहुल गांधी डॉ अंबेडकर के माध्यम से वोटबैंक के लिए रास्ता तलाश रहे हैं, पर जनता समझदार है। यहां तक कि कांग्रेस के साथी भी अब उनका साथ नहीं दे रहे।