पटवारी चार हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

पटवारी चार हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

मुरैना, 01 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के कैलारस तहसील परिसर से लोकायुक्त पुलिस ने एक पटवारी को चार हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त ग्वालियर राजेश मिश्रा ने बताया कि पटवारी बृजकिशोर त्यागी को रिश्वत की यह रकम रोहित सिंह बादल निवासी खुमानपुरा रोड कैलारस से लेते पकड़ा गया। आरोपी ने यह रिश्वत भूखंड के नामांतरण करवाने के एवज में मांगी थी। आरोपी पटवारी एक हजार की रकम पहले ही ले चुका था। नामांतरण के एवज में कुल पांच हजार रुपए की बात तय हुई थी। शेष चार हजार की रकम जैसे ही कल पटवारी ने ली, वैसे ही लोकायुक्त पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

Next Post

दो युवकों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Wed Jan 1 , 2025
भिंड, 01 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के भिंड शहर के राजहोली और ऊमरी थाना क्षेत्र में दो युवकों ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर के राजहोली निवासी मनोज वर्मा (35) ने कल देर शाम अपने कमरे में फांसी लगा ली।घटना के […]

You May Like