कार रोकते ही सामने लेटकर बोला- टक्कर मारी है, दो हजार दो

इंदौर:शहर में वाहन चालकों को निशाना बनाने वाले एक नए फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. सड़क पर चलते वाहनों को टक्कर का बहाना बनाकर रोकने, विवाद करने और हर्जाने के नाम पर वसूली करने वाली एक गैंग की करतूत उजागर हुई है. इस गेंग के एक आरोपी को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि उसका एक साथी मौके से भाग निकला. पुलिस को आशंका है कि यह गेंग इसी तरीके से कई लोगों से वसूली कर चुकी है.

घटना भंवरकुआं थाना क्षेत्र की है. शिकायतकर्ता व्यक्ति अपने घर लौट रहा था कि तभी बाइक पर आए दो युवक उनकी कार के पास आए और कांच पर थपथपाकर रुकने को कहा. जैसे ही कार रुकी, एक युवक कार के सामने जाकर लेट गया और दावा करने लगा कि टक्कर लगी है. कार्रवाई से बचना है तो दो हजार रुपए हर्जाना दो. जब ड्राइवर ने आपत्ति जताई और कहा कि यह सब जानबूझकर किया जा रहा है, तो दोनों युवक उससे झगड़ने लगे.

मामले की सूचना पुलिस को दी गई. टीम के पहुंचने पर एक आरोपी फराज खान को पकड़ लिया गया, जबकि उसका साथी आदिल भाग गया. पुलिस को एक अन्य वाहन चालक से भी ऐसी ही शिकायत मिली है. पुलिस को आशंका है कि दोनों किसी गैंग का हिस्सा हो सकते हैं. पुलिस अब आरोपियों के पुराने रिकॉर्ड और अन्य वारदातों की जानकारी जुटा रही है.

Next Post

सराफा में सोना ठगी का पर्दाफाश, 126 ग्राम सोना मशीन और मोबाइल बरामद

Mon Nov 17 , 2025
इंदौर:सराफा इलाके में पार्सल डिलीवरी के बहाने की गई सोना ठगी मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर करीब 20 लाख रुपये का मल बरामद कर लिया. कार्रवाई में सोना गलाने की मशीन, दो मोबाइल और 126 ग्राम सोना शामिल है.पुलिस उपायुक्त जोन-4 […]

You May Like