जबलपुर: विजय नगर, माढ़ोताल एवं घमापुर थाना क्षेत्र में हुए अलग-अलग सडक़ हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। तीनों ही मामलों मेेंं प्रकरण दर्ज कर लिया है।
माढ़ोताल पुलिस ने बताया कि शनिवार को मेडिकल कालेज से सूचना मिली कि अतुल पटेल 19 वर्ष निवासी शंकर नगर चुंगीनाका को समीप अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। सडक़ दुर्घटना में घायल होने के कारण इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.
जिसकी दौरान उपचार के मौत हो गई। इसी प्रकार घमापुर थाने में शनिवार को मेडिकल कालेज से सूचना मिली कि श्रीमति आरती खरे 40 वर्ष निवासी करोंदी को शुक्रवार को दोपहर 3 बजे जीसीएफ मोड सीनियर क्लब घमापुर के पास सडक़ दुर्घटना में घायल होने से भर्ती कराया गया था जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
