सडक़ हादसों में 2की मौत

जबलपुर: विजय नगर, माढ़ोताल एवं घमापुर थाना क्षेत्र में हुए अलग-अलग सडक़ हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। तीनों ही मामलों मेेंं प्रकरण दर्ज कर लिया है।
माढ़ोताल पुलिस ने बताया कि शनिवार को मेडिकल कालेज से सूचना मिली कि अतुल पटेल 19 वर्ष निवासी शंकर नगर चुंगीनाका को समीप अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। सडक़ दुर्घटना में घायल होने के कारण इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.

जिसकी दौरान उपचार के मौत हो गई। इसी प्रकार घमापुर थाने में शनिवार को मेडिकल कालेज से सूचना मिली कि श्रीमति आरती खरे 40 वर्ष निवासी करोंदी को शुक्रवार को दोपहर 3 बजे जीसीएफ मोड सीनियर क्लब घमापुर के पास सडक़ दुर्घटना में घायल होने से भर्ती कराया गया था जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

Next Post

41 वारंटी, 24 तस्कर पकड़ाए

Sun Nov 30 , 2025
जबलपुर: पुलिस ने पिछले 24 घंटे में 41 म्यादी वारंटी को गिरफ्तार किया गया है। 24 व्यक्तियों के खिलाफ 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये 361पाव देशी, अंग्रेजी एवं 118 लीटर कच्ची शराब, जप्त की गयी तथा 6 व्यक्तियो के विरूद्ध 25 आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते […]

You May Like