तेज रफ्तार मर्सिडीज ने मजदूर का मारी टक्कर

रात भर तलाश करते रहे परिजन, सुबह मिली मौत की खबर

नीमच। गिरदौड़ा गांव के पास गुरुवार रात एक दर्दनाक सडक़ हादसे में 56 वर्षीय मजदूर सोहन सिंह की जान चली गई। कनावटी से मजदूरी करके घर लौट रहे सोहन को तेज रफ्तार मर्सिडीज कार एमपी 09 सीक्यू 6550 ने टक्कर मार दी। घटना के बाद कार चालक वाहन को बोरखेड़ी टोल टैक्स के पास छोडक़र फरार हो गया। म-तक के परिजनों को घटना की जानकारी आज सुबह लगी।

गंभीर रूप से घायल सोहन को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार को सुबह तक मौत की खबर नहीं थी और वे रात भर उनकी तलाश करते रहे। सिटी थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

मृतक अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। उनकी तीन बेटियां हैं, जिनमें से एक का विवाह हो चुका है, जबकि दो का विवाह होना बाकी है। स्थानीय निवासी रोहित कुमार ने आर्थिक रूप से कमजोर पीडि़त परिवार के लिए शासन-प्रशासन से सहायता की मांग की है।

Next Post

महिन्द्रा पिकअप में परिवहन किया जा रहा 05 क्विंटल 20 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा जब्त, 02 तस्कर गिरफ्तार

Fri Jan 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पायलेटिंग करती मारूती ब्रेजा कार भी जप्त, पुलिस चौकी नयागांव को मिली सफलता   नीमच। मुख्यमंत्री के प्रदेशव्यापी अवैध मादक पदार्थ तस्करी एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे। अअपु जावद सुश्री निकिता सिंह के मार्गदर्शन तथा […]

You May Like

मनोरंजन