रूस ने यूक्रेन में युद्ध का समर्थन करने पर की उत्तर कोरिया की प्रशंसा

माॅस्को, 18 जून (वार्ता) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में माॅस्को के युद्ध का ‘दृढ़ता से समर्थन’ करने के लिए उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन की प्रशंसा की है।

श्री पुतिन मंगलवार को श्री जोंग-उन से मिलने प्योंगयांग जाने वाले हैं।
यह उनकी साल 2000 के बाद से पहली प्योंगयांग यात्रा होगी।

उत्तर कोरियाई सरकारी मीडिया में प्रकाशित एक पत्र में श्री पुतिन ने प्योंगयांग के साथ व्यापार और सुरक्षा प्रणाली बनाने का वादा किया ‘जो पश्चिम द्वारा नियंत्रित नहीं है।

उत्तर कोरिया की सत्तारूढ़ पार्टी के मुखपत्र रोडोंग सिनमुन में छपे एक लेख में राष्ट्रपति पुतिन ने कहा है कि उन्होंने ‘अमेरिकी दबाव, ब्लैकमेल और सैन्य धमकियों’ के बावजूद अपने हितों की रक्षा के लिए प्योंगयांग के प्रयासों का समर्थन करने का प्रण लिया है।

श्री पुतिन अपने नए रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलौसोव, विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और उप प्रधानमंत्री अलेक्जेंडर नोवाक के साथ आ सकते हैं।

पिछले साल अपनी बैठक के दौरान, श्री पुतिन ने कहा था कि उन्हें उत्तर कोरिया के साथ सैन्य सहयोग की ‘संभावनाएं’ दिखाई देती हैं, जबकि श्री किम ने रूस के लिये यूक्रेन में ‘जीत’ की कामना की।

अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, “हमें इस यात्रा की चिंता नहीं है।
हमें चिंता इन दोनों देशों के बीच बढ़ते संबंधों की है।
” यूक्रेन पर रूस के पूर्ण पैमाने पर आक्रमण के बाद से रूस और उत्तर कोरिया के बीच संबंध प्रगाढ़ हुए हैं।

Next Post

जीएफसीजे कंटेनर मालगाड़ी के लोको पायलट की लापरवाही से हुआ रेल हादसाः रेलवे

Tue Jun 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 18 जून (वार्ता) पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग जिले के रानीडांगा में जीएफसीजे कंटेनर मालगाड़ी के लोको पायलट ने सिग्नल को पार करते समय ट्रेनों के लिए निर्धारित गति के नियमों का पालन नहीं किया, जिसके […]

You May Like