बागली जनपद कार्यालय सभागार में महिलाओं को उनके अधिकार बताए गए

बागली: जन साहस संस्था द्वारा संचालित महिला भूमि एवं संपति अधिकार कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय लीगल कानूनी परामर्श कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें बागली उदय नगर, हाटपिपल्या तहसील से जुड़े 100 से अधिक महिला – पुरुष किसानों द्वारा इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी कि । कार्यक्रम के दौरान एडवोकेट मोहन पांचाल द्वारा गांव से आए महिला – पुरुष किसानों की जमीन से जुड़ी समस्याओं जैसे- बटवारा , नामांतरण , सीमांकन, रास्ता विवाद , नक्शा बटा कन त्रुटि सुधार , वन भूमि दावे ,आदि समस्या को लेकर बातचीत कि गई और समस्याओं को हल करने के सुझाव दिए गए।
साथ ही भूमि से जुड़ी सरकारी योजनाओं का लाभ केसे उठा सकते हैं उसको लेकर भी विस्तार से बातचीत कि गई।कार्यक्रम का संचालन जन साथी मंजू राठौर द्वारा किया गया संस्था का परिचय रचना बागवान द्वारा दिया गया कानूनी परामर्श की जानकारी दी देवास जिले के अंतर्गत आने वाले बागली ब्लॉक में “वर्तमान में जमीन जायदाद से संबंधित गंभीर मुद्दे पर”” महिला एवं संपत्ति अधिकार कार्यक्रम के अंतर्गत जन साहस द्वारा लीगल कानूनी परामर्श कार्यक्रम के आयोजन में उपस्थित होकर कानूनी सलाह विस्तार पूर्वक श्री मोहन पांचाल अभिभाषक एवं सहयोगियों अभि भाषा के द्वारा दी गई तथा उदाहरण के माध्यम से लोगों को यह भी समझने का प्रयास किया गया कि जिस तरह व्यक्ति बीमार होता है बीमारी से संबंधित समझ रखने वाले विशेषज्ञ डॉक्टर को ही दिखा या जाकर सही उपचार लिया जाता है।

ठीक इसी तरह जमीन जायदाद के मुकदमों में भी जिस न्यायालय को प्रकरण सुनने का अधिकार हो उसी न्यायालय में कार्यवाही के लिए जाना चाहिए। लोगों को कानूनी समस्या का अभाव होने के कारण वह प्रॉपर न्यायालय में करवाई नहीं कर पाते हैं । तथा इधर-उधर आवेदन देते रहते हैं जिसके कारण उन्हें न्याय समय पर नहीं मिलता है ।वह कानून के प्रति उनका नकारात्मक नजरिया जन्म लेता है। यह जानकारी दी ऐडवोकेट मोहन पांचाल जी, पूनमचंद राठौड़ ,रवि जाटव ,ओमप्रकाश पारस माणक अटाडीया , सभी के द्वारा अपना सहयोग प्रदान किया गया जन साहस टीम से हेमा कटारिया, वर्षा भूरिया, बस कन्या गूनाया,भावना कुराडिया ,करीना बघेल,रीना कुमरेआरती सावलिया, रोशनी भुसारिया आदि उपस्थित रहे। व सभी का आभार संस्था से संदीप चौहान द्वारा व्यक्त किया गया।

Next Post

 सोता रहा परिवार, घर में हो गई चोरी

Sun Dec 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: गोरखपुर थाना अंतर्गत पीपल मोहल्ला में एक परिवार गहरी नींद में सोता रहा और चोरों ने घर में धावा बोलते हुए सोने चांदी के जेवरात, दो मोबाइल समेत अन्य सामान पार कर दिया। पुलिस के मुताबिक […]

You May Like

मनोरंजन