नवभारत न्यूज
रीवा, 2 जून, नौतपा की भीषण गर्मी में जन कल्याण के लिये तंत्र मंत्र विशेषज्ञ दीपक तिवारी लक्ष्मणबाग में खुले आसमान के नीचे पंच अग्नि साधना कर रहे है. पेशे से अधिवक्ता दीपक पिछले तीन वर्षो से लगातार साधना करते आ रहे है. दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक बगैर अन्न जल ग्रहण किये साधना में बैठे रहे. नौतपा की भीषण गर्मी में 9 दिन से पंच अग्नि साधना करने वाले दीपक ने बताया कि यह साधना मेरी जन कल्याण के लिये है और जन कल्याण के लिये यह साधना जारी रहेगी. भीषण गर्मी में चारो तरफ आग जलाकर और शरीर में मिट्टी का लेप लगाकर कठिन साधना रविवार को पूरी हुई, 9 दिन तक लगातार साधना जारी रही. चर्चा के दौरान श्री तिवारी ने बताया कि मुझे भीषण गर्मी में साधना करने के दौरान ठण्डक प्राप्त होती है. बतादें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व पार्षद रामप्रकाश तिवारी डैडू के भाई है. अंतिम दिन पंच अग्नि साधना देखने शहर के गणमान्य नागरिक पहुंचे और इस गर्मी में कठोर साधना को देखते सभी हतप्रभ रह गये.