प्रबंध संचालक ने सम्पूर्ण प्रयोरिटी कॉरिडोर का निरीक्षण किया
निर्माण के दौरान सुरक्षा और गुणवत्ता को सर्वप्रमुख प्राथमिकता बताया
इंदौर: मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध संचालक एस. कृष्ण चैतन्य द्वारा सम्पूर्ण प्रयोरिटी कोरिडोर पर चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने आवश्यक संरचनाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए. सुरक्षा और गुणवत्ता को सर्वप्रथम प्राथमिकता बताया.प्रबंध संचालक एस. कृष्ण चैतन्य ने गुरुवार को लगभग 17 किमी के प्रायोरिटी कॉरिडोर के तहत गांधीनगर से मालवीय नगर चौराहे तक 16 स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मेट्रो के विभिन्न विभागों के अधिकारी, परियोजना कांट्रेक्टर्स जैसे सिविल (स्टेशन, डिपो, वायाडक्ट), सिस्टम (रोलिंग स्टॉक, सिगनलिंग, ट्रैक्शन, टेलीकॉम इत्यादि), जनरल कन्सल्टन्ट से इंदौर मेट्रो प्रायोरिटी कॉरीडोर पर सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा की.
उन्होंने सभी स्टेशन के भीतर चल रहे कार्यों अनाउंसमेंट सिस्टम, फिनिशिंग, फलोरींग इत्यादि का निरीक्षण किया. उन्होंने एमआर-10 स्थित बन रहे रिसीविंग सब-स्टेशन का भी देखा. आईएसबीटी बस स्टैन्ड पर मेट्रो के एंट्री-एक्सिट पॉइंट के निर्माण का अवलोकन किया. रोलिंग स्टॉक एवं सिगनलिंग सिस्टम की टेस्टिंग के बारे में जानकारी ली. उन्होंने सम्पूर्ण प्रायोरिटी कॉरिडोर मार्ग पर मेट्रो परिचालन शुरू करने के लिहाज से आवश्यक संरचनाओं को ससमय पूरा कराए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने निर्माण के दौरान सुरक्षा और गुणवत्ता को सर्वप्रमुख प्राथमिकता बताया.
रात में हो रही टेस्टिंग
अधिकारियों ने बताया कि रात के समय ट्रेन एवं सिग्नलिंग की टेस्टिंग की जा रही है. इंदौर मेट्रो प्रायोरिटी कॉरीडोर को शहर की पूरी मेट्रो परियोजना का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा बताते हुए मार्ग पर स्थित निर्माणाधीन मेट्रो स्टेशनों पर मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी पर अधिकारियों के साथ ऑन स्पॉट विमर्श किया.