गांव से शहर की और जाने का मन किया तो वह ट्रेन में बैठ गई थी
ग्वालियर। थाना उटीला क्षेत्र के ग्राम बंधौली से एक 15 वर्षीय नाबालिग बच्ची घर से गायब हो गई थी। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना उटीला में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी उटीला द्वारा उक्त नाबालिग बालिका को बरामद करने के लिये थाना बल की टीम को लगाया गया। एसडीओपी बेहट संतोष पटेल व थाना प्रभारी उटीला शिवम राजावत की पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा नाबालिग बालिका की तलाश में प्रयास किये गये और आसपास के सभी रेलवे स्टेशन को सूचित किया गया।
थाना उटीला पुलिस द्वारा उक्त गुमशुदा नाबालिग बालिका को जीआरपी धौलपुर की मदद से सकुशल बरामद किया गया। उटीला पुलिस नाबालिग को धौलपुर से वापस लाई। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि वह 8 बहने हैं और उसका गांव से शहर की और जाने का मन किया तो वह ट्रेन में बैठ गई थी।
उटीला पुलिस ने तस्दीक उपरान्त उक्त उक्त नाबालिग बालिका को उसके परिजनों के सुपुर्द किया है। परिजनों ने उटीला पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की सराहना की है।
उक्त नाबालिग बालिका को धौलपुर से बरामद करने में थाना प्रभारी उटीला शिवम राजावत, हरिओम शर्मा, शुभांगी शर्मा और थाना उटीला पुलिस टीम की भूमिका रही।