इंडियाज़ बेस्ट डांसर – सीज़न 4 में वैष्णवी शेखावत के प्रदर्शन से हैरान हुयी करिश्मा कपूर

मुंबई, (वार्ता) सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न का होमग्रोन डांस रियलिटी शो, इंडियाज़ बेस्ट डांसर – सीज़न 4, में करिश्मा कपूर, प्रतियोगी वैष्णवी शेखावत के प्रदर्शन से हैरान हो गयीं।

इस वीकेंड, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न का होमग्रोन डांस रियलिटी शो, इंडियाज़ बेस्ट डांसर – सीज़न 4, ‘अपने स्पेशल’ में प्रतियोगियों के प्रियजनों को सेलिब्रेट करेगा। हर प्रतियोगी के सबसे नज़दीकी फैमिली मेंबर या दोस्त उनके परफ़ॉर्मेंस के दौरान उनका समर्थन करेंगे और कुछ मीठी यादें साझा करेंगे, जिस कारण से इस भावनाओं से सराबोर ​एपिसोड को ज़रूर देखा जाना चाहिए।

प्रतियोगी वैष्णवी शेखावत, जो बैंगलोर में रहती हैं और मूल रूप से राजस्थान से हैं, नियमित रूप से बेहतर बनती जा रही हैं और अपनी असाधारण प्रतिभा से जजों और दर्शकों का दिल जीत रही हैं। इस सप्ताह, वैष्णवी अपने कोरियोग्राफ़र शिवांशु सोनी के साथ फिल्म ‘बॉम्बे’ के भावपूर्ण ट्रैक ‘तू ही रे’ पर अपने सुंदर परफ़ॉर्मेंस से सभी को मंत्रमुग्ध कर देंगी। वैष्णवी अपने पिता के साथ अपने प्यार भरे रिश्ते के बारे में भी बात करेंगी, जो उनका साथ देने और ‘इंडियाज़ बेस्ट डांसर – सीज़न 4’ में उनके सफर का समर्थन करने के लिए मुंबई आ गए हैं। उन्होंने न केवल मुंबई में अपनी बेटी का समर्थन करने के लिए अपनी पिछली ज़िंदगी को पीछे छोड़ दिया है, बल्कि वह शो में अन्य प्रतियोगियों के पसंदीदा व्यक्ति भी बन गए है, जिस कारण से प्रतियोगियों ने वैष्णवी के पिता से संबंधित कुछ खास पलों के बारे में भी बात की।

इस परफ़ॉर्मेंस से हैरान होकर, जज गीता कपूर ने कहा, हो सकता है कि कन्टेम्पररी डांस के बारे में मेरा ज्ञान बहुत ज़्यादा न हो, लेकिन एक बात जो मैंने इतने सालों से समझी है वह यह है कि कन्टेम्पररी डांस के लिए तकनीकी कौशल बहुत महत्वपूर्ण है। हालांकि, आपके शरीर का कम्यूनिकेट करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। जब मैं वैष्णवी को देखती हूं, तो आपका शरीर डांस की भाषा बोलता है। साथ ही, मुझे लगता है कि शिवांशु के साथ आपका जो बॉन्ड है, समय के साथ आप दोनों के बीच जो कनेक्शन बना है, उसने आपके परफ़ॉर्मेंस में जान डाल दी है। आपने काफी प्रभावशाली तरीके से प्रगति की है और आपका परफ़ॉर्मेंस निरंतर बेहतर बनता जा रहा है। भगवान आप दोनों को आशीर्वाद दें। वैष्णवी, आज बहुत अच्छा परफ़ॉर्मेंस किया।

जज करिश्मा कपूर ने कहा, वैष्णवी और शिवांशु, यह बेहतरीन था। मैं हैरान रह गई। मैं लगभग रो पड़ी और मुझे लगा जैसे मैं टूट जाऊंगी। बेशक, यह बहुत ही भावनात्मक एक्ट था, लेकिन आप दोनों ने जिस तरह से परफ़ॉर्म किया वह लाजवाब था। आप दोनों को सलाम। वैष्णवी, मुझे वाकई लगता है कि आप डांसर के रूप में परिपक्व हो गई हैं। आज, आपके भाव और शिवांशु के साथ आपके कनेक्ट करने का तरीका बहुत सुंदर था। आप दोनों के बीच की केमिस्ट्री शानदार है।

इस वीकेंड, ‘इंडियाज़ बेस्ट डांसर – सीज़न 4’ पर रात 8:00 बजे, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर प्रसारित होगा।

Next Post

सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म 'युध्रा' का ट्रेलर रिलीज

Sat Aug 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी की आने वाली फिल्म ‘युध्रा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। सिद्धांत चतुर्वेदी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘युध्रा’ को लेकर चर्चा में हैं। एक्सल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी […]

You May Like