मोदी का मतदाताओं से बढ़ चढ़कर मतदान करने का आग्रह

नयी दिल्ली 07 मई (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को लोक सभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग में मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आग्रह किया है।

श्री मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, “तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाएं। आप सभी की सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र के इस महोत्सव की रौनक को और बढ़ाएगी।”

देश में 11 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों की 93 सीटों पर लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। इन सीटों के लिए कुल 17.24 करोड़ मतदाता 120 महिला उम्मीदवारों सहित 1351 प्रत्याशियों की चुनावी किस्मत तय करेंगे।

Next Post

मध्यप्रदेश : शर्मा ने किया मतदान

Tue May 7 , 2024
भोपाल, 07 मई (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी के मध्यप्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने आज सुबह राजधानी भोपाल स्थित मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का उपयोग किया। श्री शर्मा स्थानीय कोलार रोड स्थित बूथ में पहुंचे और कतार में खड़े होकर मतदान किया। इसके बाद उन्होंने लोकतंत्र के इस त्योहार पर […]

You May Like