श्रीराम नवमीं के अवसर पर मां बगलामुखी धाम पर उमड़ा भक्तों का सैलाब

नलखेड़ा।चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन रामनवमी पर पीतांबरा सिद्धपीठ मां बगलामुखी मंदिर सहित आसपास के क्षेत्रों में स्थित माता मंदिरों पर पूरे दिन श्रद्धालुओं की लबी कतारें दर्शन एवं पूजा अर्चना के लिए लगी रही. मंदिर परिसर में कन्या भोज, पूजन, भजन-कीर्तन, हवन, जप-तप, अनुष्ठान चलते रहे. देर रात तक दर्शनार्थियों का आना-जाना लगा रहा. इस मौके पर मां बगलामुखी का मनमोहक स्वर्ण श्रृंगार किया गया. हवन-अनुष्ठान की पूर्णाहुति में आहुतियां प्रदान कर भक्तों ने धर्मलाभ लिया. माता को पकवानों का विशेष भोग लगाया. नवमी पर लोगों ने अपने अपने घरों पर भी माता की पूजा अर्चना की.

दोपहर बारह बजते ही मंदिरों में बजी घंटियां होने लगी आरती

राम मंदिरों में सुबह से भक्तों ने नवरात्रि के अंतिम दिन रामनवमी के पावन पर्व पर सुबह से ही भक्तों का ताता लगा रहा. नगर में स्थित चौथमल जी मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, राठौर समाज के राम मंदिर, श्री पायगा वाले हनुमान मंदिर, श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर, मूर्ति श्रीराम मंदिर धर्मशाला आदि पर दोपहर की 12 बजते ही राम व हनुमान मंदिरो में घंटी-घडिय़ाल की आवाज के साथ ही आरती होने लगी.

Next Post

भगवान श्रीराम के उद्घोष एवं महावीरी ध्वज के साथ मोरवा में निकाली शोभा यात्रा

Sun Apr 6 , 2025
सिंगरौली। एक ही नारा एक ही नाम जय श्रीराम, जयश्रीराम के उद्घोष से मोरवा शहर की गलियां आज दिन रविवार को गूंज उठी। अवसर था रामनवमी शोभायात्रा का। यहां हाथों में भगवा ध्वज लिए सैकड़ों युवा भगवान श्रीराम के जयकारे लगा रहे थे। आज दोपहर श्रीराम नवमी के अवसर पर […]

You May Like