बंगलादेश के विमान ने की नागपुर हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग

ढाका/नागपुर, (वार्ता) दुबई जाने वाली बिमान बंगलादेश एयरलाइंस के विमान को बुधवार रात तकनीकी खराबी आने के कारण भारत के नागपुर हवाई अड्डे पर आपातकालीन स्थिति पर उतारा गया।

यूएनबी की रिपोर्ट के अनुसार, बिमान बंगलादेश एयरलाइंस ने गुरुवार को मीडिया को दिए बयान में कहा कि 395 यात्रियों और 12 चालक दल सदस्यों को लेकर विमान बीजी-347 को दुबई में उतरना था लेकिन विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण उसे कल रात 10:45 बजे (बीएसटी) सुरक्षित रूप से नागपुर हवाई अड्डे उतरा गया।

विज्ञप्ति में कहा गया कि यात्रियों को आवास सहित आवश्यक सहायता प्रदान की गई।

राष्ट्रीय ध्वजवाहक विमान कल रात 8:53 बजे (बीएसटी) हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से दुबई के लिए रवाना हुआ था।

आज सुबह एक प्रतिस्थापन बोइंग 777 विमान नागपुर भेजा गया, जो यात्रियों को लेकर दुबई के लिए रवाना होने से पहले दोपहर 12:39 बजे (बीएसटी) नागपुर हवाई अड्डे पहुंचा।

Next Post

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ग्वालियर में विवाह समारोह में शामिल हुए, साधु संतों का किया सम्मान

Fri Feb 21 , 2025
ग्वालियर/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का गुरुवार की रात्रि ग्वालियर आगमन हुआ। ग्वालियर प्रवास के दौरान डॉ. यादव यहाँ मेला मैदान परिसर स्थित राजबाग गार्डन पहुँचे और प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला की भतीजी दिव्या के विवाह समारोह में शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित […]

You May Like