जल्द बेनकाब होगा तेंदुआ का शिकारी, कैमरे के साथ डीवीआर जप्त

जबलपुर: सिहोरा के ग्राम घुघरा में स्थित मेसर्स निसर्ग इस्पात प्राईवेट लिमिटेड परिसर में मृत अवस्था में मिले तेंदुए की घटना की जांच कर रही वन विभाग की टीम ने सोमवार को वहां लगे सीसी कैमरे व डीवीआर को जब्त किया है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस सीसीटीव्ही कैमरे की फुटेज से काफी कुछ सुराग मिल सकते हैं। सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर में कितना डाटा है और किस-किस के फुटेज हैं इसके बारे में सिहोरा रेंज के वन अधिकारी आकाश पुरी गोस्वामी ने नवभारत को बताया कि डीवीआर को भोपाल फॉरेंसिक लैब में चैक करने भेजा जा रहा है।

जांच रिपोर्ट सामने आते ही सारी बातें उजागर हो जाएंगीं। गौरतलब है कि 24 अक्टूबर की रात को निसर्ग इस्पात प्राईवेट लिमिटेड परिसर की झाड़ियों में म़ृत अवस्था में तेंदुआ मिला था जिसके 4 दांत और पैरों के कई नाखून गायब थे। घटना में वन विभाग ने तेंदुए के शिकार की पुष्टि की थी और पीएम रिपोर्ट में ये पता चला था कि तेंदुए की मौत करंट लगने की वजह से हुई थी। बहरहाल तेंदुए का शिकार किसने किया और ये तेंदुआ निसर्ग इस्पात प्राईवेट लिमिटेड परिसर में कैसे आया इसकी जांच वन विभाग के द्वारा की जा रही है।

Next Post

मैं वफादार कांग्रेसी, क्या एक फोटो से मेरी विश्वसनीयता तय करोगेः महाराज सिंह

Tue Oct 28 , 2025
ग्वालियर: मैं कांग्रेस का वफादार कार्यकर्ता हूं, मेरी पूरी जिंदगी कांग्रेस में वफादारी से बीती है, एक फोटो से मेरी विश्वसनीयता तय होगी क्या? उक्त उदगार मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष महाराज सिंह पटेल ने व्यक्त किये।पटेल ने प्रेस से चर्चा में कहा कि दीपावली […]

You May Like