भोपाल.ऐशबाग थाना पुलिस ने मंगलवार को त्वरित कार्यवाही कर 04 अपहृत नाबालिग बालको की तलाश कर उनके परिजनों को सौंपा. पुलिस ने रात भर नाबालिगों की तलाश कर 5 घंटे के अंदर अपना दस्तयाव पूरा किया. जानकारी के अनुसार मंगलवार को फरियादी कारी रफीक अहमद उम्र 55 साल निवासी न्यू औकाफ कालोनी ने थाने में सूचना दी. रफीक ने बताया कि वह मदरसे में बच्चो को पढाते हैं. मदरसे से चार नाबालिग बच्चे उम्र 15 साल, उम्र 10 साल, उम्र 09 साल व उम्र 09 साल के कहीं चले गये है. चारो बच्चों को परिवार के साथ आस पास, मोहल्ले, आस पड़ोस, रिश्तेदारी में तलाश किया गया. रफीक ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामले की शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गोविंदपुरा हाट बाजार से चारो नाबालिगों की तलाश पूरी कर परिजनो को सौंपा.
मदरसे से गायब हुए बच्चों को पुलिस ने तलाशा
