CM ने किसान के साथ धोखाधड़ी मामले में 420 का मामला दर्ज करने के निर्देश दिए

रतलाम: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सैलाना में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित फसलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किसान पूनम से मुलाकात की और पता चला कि उनके साथ कुछ धोखाधड़ी कर पुरानी गाड़ी बेची गई है।

जिसके बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल प्रकरण दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी किसान के साथ धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और प्रभावित किसानों को उचित राहत सुनिश्चित की जाएगी। इस मौके पर पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।

Next Post

छत्तीसगढ़ के बाढ़ पीड़ितों के लिए मध्यप्रदेश की मदद रायपुर पहुंची

Sat Sep 13 , 2025
रायपुर: मध्यप्रदेश से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश के बाद पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ की मदद के लिए भेजी गई राहत सामग्री रायपुर पहुंच गई है। बालाघाट, मंडला और छिंदवाड़ा जिलों से भेजी गई यह सहायता है। राहत आयुक्त छत्तीसगढ़ श्रीमती रीना कंगाले ने बाढ़ प्रभावितों के लिए कपड़े, बर्तन […]

You May Like