कोरबा में हाथियों के कहर से दहशत में ग्रामीण

कोरबा,13 सितंबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले स्थित वन मंडल कटघोरा हाथियों के कहर से ग्रामीणों में दशहत का माहौल बन गया है।

गयामाड़ा गांव में हाथियों ने एक ग्रामीण का मकान तोड़ डाला। बताया जा रहा है कि अमृतलाल मंझवार अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था, तभी हाथियों का झुंड गांव में घुस आया। हाथियों की आहट सुनकर परिवार एक कमरे में दुबक गया और किसी तरह जान बचाई।

वन विभाग के अनुसार, वर्तमान में कटघोरा वन मंडल में 67 हाथी अलग-अलग झुंड में घूम रहे हैं, जिनमें से 66 हाथी केंदई रेंज में ही सक्रिय हैं। मोरगा सर्किल में अकेले 12 से अधिक हाथियों का झुंड देखा गया है।

इधर, पसान रेंज में एक दंतैल हाथी तनेरा घाट के पास खेतों में पहुंच गया और धान की फसल खाने लगा। शोर मचाने पर वह जंगल की ओर लौट गया। लालपुर और कोरबी क्षेत्र में भी हाथियों का झुंड घूम रहा है।

ग्रामीण लगातार रतजग्गा कर रहे हैं और वन विभाग की टीम हाथियों को रेस्क्यू कर जंगल की ओर खदेड़ने में जुटी हुई है।

Next Post

मोदी ने आइजोल को दिल्ली से रेल नेटवर्क से जोड़ने वाली राजधानी एक्सप्रेस, दो अन्य ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

Sat Sep 13 , 2025
आइजोल, 13 सितंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को मिजोरम की राजधानी आइजोल को रेल नेटवर्क से जोड़ने वाली बरबई से सायरंग तक बनी नयी रेल लाइन पर ट्रेन परिचालन का शुभारंभ करने के साथ ही सायरंग से दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस, सायरंग से कोलकाता और सायरंग से […]

You May Like