कोरबा,13 सितंबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले स्थित वन मंडल कटघोरा हाथियों के कहर से ग्रामीणों में दशहत का माहौल बन गया है।
गयामाड़ा गांव में हाथियों ने एक ग्रामीण का मकान तोड़ डाला। बताया जा रहा है कि अमृतलाल मंझवार अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था, तभी हाथियों का झुंड गांव में घुस आया। हाथियों की आहट सुनकर परिवार एक कमरे में दुबक गया और किसी तरह जान बचाई।
वन विभाग के अनुसार, वर्तमान में कटघोरा वन मंडल में 67 हाथी अलग-अलग झुंड में घूम रहे हैं, जिनमें से 66 हाथी केंदई रेंज में ही सक्रिय हैं। मोरगा सर्किल में अकेले 12 से अधिक हाथियों का झुंड देखा गया है।
इधर, पसान रेंज में एक दंतैल हाथी तनेरा घाट के पास खेतों में पहुंच गया और धान की फसल खाने लगा। शोर मचाने पर वह जंगल की ओर लौट गया। लालपुर और कोरबी क्षेत्र में भी हाथियों का झुंड घूम रहा है।
ग्रामीण लगातार रतजग्गा कर रहे हैं और वन विभाग की टीम हाथियों को रेस्क्यू कर जंगल की ओर खदेड़ने में जुटी हुई है।
