अबू धाबी 11 सितंबर (वार्ता) बंगलादेश ने गुरुवार को एशिया कप के तीसरे में मैच में टॉस जीतकर हांगकांग के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
आज यहां बंगलादेश के कप्तान लिट्टन दास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद लिटन ने कहा कि यह उनका पहला मैच है, इसलिए वे पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं और देखना चाहते हैं कि हालात क्या हैं। उन्होंने कहा कि पिछली तीन सीरीज में वे अच्छा खेल रहे हैं, लेकिन यह एक नई सीरीज है और उन्हें अच्छा खेलना होगा। उन्हें हर मैच में अपना शत प्रतिशत देना होगा।
वहीं हांगकांग के कप्तान यासिम मुर्तजा ने मुस्कुराते हुए कहा कि वह वैसे भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। पिछले दिन बल्लेबाजो से कुछ गलतिया हुईं और उन्हें उम्मीद है कि अगर वे उन्हें नहीं दोहराएगे तो वे अच्छा स्कोर बना सकते हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
बंगलादेश एकादश: तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, लिट्टन दास (कप्तान और विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जेकर अली, महेदी हसन, तंजीम हसन, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान।
हांगकांग एकादश: जीशान अली (विकेटकीपर), अंशी रथ, बाबर हयात, निजाकत खान, कल्हन चल्लू, किंचित शाह, यासिम मुर्तजा (कप्तान), ऐजाज खान, आयुष शुक्ला, अतीक इकबाल और एहसान खान।
