काठमांडू, 10 सितंबर, (वार्ता) नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री एवं सीपीएन (एकीकृत समाजवादी) के वरिष्ठ नेता झाला नाथ खनल की पत्नी रवि लक्ष्मी चित्रकार की हालत गंभीर बनी हुई है।
काठमांडू पोस्ट ने अपने एक्सह हैंडल पर यह जानकारी दी है। इसमें कीर्तिपुर अस्पताल के अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि गंभीर रूप से घायल श्रीमती चित्रकार को इलाज के लिए ले जाया गया था, उनकी हालत स्थिर बनी हुई है लेकिन खतरा टला नहीं है। अस्पताल की निदेशक डॉ. किरण नकर्मी ने कहा, “उनकी हालत गंभीर है और इलाज के लिए लाए जाने के समय जैसी थी, वैसी ही है।”
श्रीमती चित्रकार उस समय जल गईं जब जेनरेशन-जेड प्रदर्शनकारियों ने काठमांडू के दल्लू इलाके में उनके घर में आग लगा दी थी। प्रदर्शन के दौरान झुलसे दो अन्य लोगों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
