अज्ञात कारणों के चलते युवक ने लगाई फांसी

सीहोर. थाना कोतवाली अंतर्गत आने वाले वैशाली नगर में किराए के मकान में रहने वाले युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है. जानकारी के अनुसार इछावर थाना क्षेत्र के ग्राम मूंडला निवासी जितेन्द्र ठाकुर आ. दिलीप सिंह शहर के वैशाली नगर में किराए के मकान में रहता था. बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि जितेन्द्र ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए परिजनों को सूचित कर मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है.

Next Post

पचमढ़ी में कांग्रेस का 2 से प्रशिक्षण शिविर: संगठनात्मक दक्षता और डिजिटल जागरुकता बढ़ाना ध्येय

Fri Oct 24 , 2025
भोपाल: मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी 2 से 11 नवम्बर तक पचमढ़ी में दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करने जा रही है। इस शिविर का उद्देश्य पार्टी कार्यकर्ताओं में संगठनात्मक दक्षता और डिजिटल जागरूकता को बढ़ाना है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस प्रशिक्षण शिविर में हाल ही में निर्वाचित जिला अध्यक्षों […]

You May Like