जबलपुर: मझौली थाना अंतर्गत कापा में चोरों ने सूने घर का ताला तोडक़र जेवरात और नगदी पार कर दी। पुलिस के मुताबिक श्रीमति रचना लोधी पति दशरथ ठाकुर 37 वर्ष निवासी कन्या स्कूल के पीछे ग्राम कापा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 14 अगस्त को हलषष्ठी की पूजा के लिये अपने जेठ गोविन्द सिंह ठाकुर के घर गई थी, रात्रि अधिक होने व पति के घर से बाहर होने के कारण वही रात्रि में रुक गई थी।
शनिवार को अपने घर आई अंदर जाकर देखी तो अंदर समान बिखरा पड़ा है एवं अंदर वाले बेडरूम के कमरे में रखी आलमारी का ताला खुला व लॉकर टूटा था। लाकर देखी जिसमें रखे सोने चांदी के जेवरात, नगदी 25, 000 रूपये गायब थे।
