सूने घर से जेवरात, नगदी ले गए चोर

जबलपुर: मझौली थाना अंतर्गत कापा में चोरों ने सूने घर का ताला तोडक़र जेवरात और नगदी पार कर दी। पुलिस के मुताबिक श्रीमति रचना लोधी पति दशरथ ठाकुर 37 वर्ष निवासी कन्या स्कूल के पीछे ग्राम कापा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 14 अगस्त को हलषष्ठी की पूजा के लिये अपने जेठ गोविन्द सिंह ठाकुर के घर गई थी, रात्रि अधिक होने व पति के घर से बाहर होने के कारण वही रात्रि में रुक गई थी।

शनिवार को अपने घर आई अंदर जाकर देखी तो अंदर समान बिखरा पड़ा है एवं अंदर वाले बेडरूम के कमरे में रखी आलमारी का ताला खुला व लॉकर टूटा था। लाकर देखी जिसमें रखे सोने चांदी के जेवरात, नगदी 25, 000 रूपये गायब थे।

Next Post

तालाबनुमा गड्ढे में डूबने से वृद्ध की मौत

Sun Aug 17 , 2025
जबलपुर: तिलवारा थाना अंतर्गत चरगवां हार स्थित खेत में बने तालाबनुमा गड्ढे में डूबने से वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक रम्मू लाल करयाम 30 वर्ष निवासी चरगवॉ हार तिलवारा ने सूचना दी कि उसके पिता बसोरी लाल करयाम 60 वर्ष शनिवार को रोजाना की तरह 4 बजे […]

You May Like