ड्यूटी के साथ मानवता की मिसाल बने पुलिसकर्मी

इंदौर. अनंत चतुर्दशी पर जहां पूरी पुलिस व्यवस्था झांकी और जुलूस की सुरक्षा में जुटी रही, वहीं ड्यूटी निभाते हुए दो पुलिसकर्मियों ने मानवता और सामाजिक जिम्मेदारी की भी मिसाल पेश की. एक ओर उन्होंने जाम और भीड़ के बीच घायल को अस्पताल पहुँचाकर उसकी जान बचाई, तो दूसरी ओर सड़क पर मिला पर्स संबंधित व्यक्ति को लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया.

6 सितंबर की रात झांकियों के कारण राजवाड़ा क्षेत्र के अधिकांश रास्ते जाम थे. इसी दौरान बाइक सवार नरसिंह जोशी घायल हो गए. परिवार उन्हें यूनिक अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन इलाज की सुविधा नहीं मिलने पर दर्श अस्पताल ले जाना पड़ा. भीड़ और अवरुद्ध रास्तों से जूझ रहे परिजनों की मदद के लिए ड्यूटी पर तैनात डीआरपी लाइन के आरक्षक भूपेंद्र बामनिया आगे आए. उन्होंने अपनी बाइक से ही घायल को सुरक्षित अस्पताल पहुँचाया, जहां उनका उपचार शुरू हो सका. इसी तरह ड्यूटी के दौरान आरक्षक सुमित होरा को सड़क पर एक पर्स मिला. इसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, नकदी और अन्य कागजात थे. जांच में यह पर्स स्कीम नंबर 71 निवासी महेंद्र कुमार माहेश्वरी का निकला. आरक्षक ने संपर्क कर पर्स उन्हें लौटाया. दोनों घटनाओं के बाद लोगों ने पुलिस की संवेदनशीलता और ईमानदारी की सराहना करते हुए संबंधित आरक्षकों का आभार जताया.

Next Post

पटवारियों की हड़ताल अवधि का वेतन अटका, संघ ने की कार्रवाई की मांग

Mon Sep 8 , 2025
इंदौर. मध्यप्रदेश पटवारी संघ जिला शाखा ने शासन से हड़ताल अवधि का वेतन शीघ्र निकालने की मांग की है. संघ ने बताया कि शासन ने 11 नवंबर 2024 को आदेश जारी कर हड़ताल अवधि का वेतन देने की मंजूरी दी थी. आदेश के बाद सांवेर, देपालपुर, महू और हातोद ग्रामीण […]

You May Like